शिकागो में दहशत का माहौल, भारतीय छात्र की हत्या
भारत के शिकागो स्थित महावाणिज्य दूतावास ने तेलंगाना के एक छात्र नुकारापु साई तेजा की हत्या पर शोक व्यक्त किया. ये घटना शुक्रवार (29 नवंबर) को शिकागो में एक स्टोर के बाहर हुई जब संदिग्ध लुटेरों ने साई तेजा को गोली मारकर हत्या कर दी. वाणिज्य दूतावास ने अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की और पीड़ित के परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी बयान में वाणिज्य दूतावास ने साई तेजा की हत्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. बयान में कहा गया “हम भारतीय छात्र नुकारापु साई तेजा की हत्या से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं. हम दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग करते हैं और पीड़ित के परिवार और दोस्तों को हर संभव सहायता देने का वचन देते हैं.”
पीड़ित के चाचा तल्लुरी सृजन ने बताया कि ये घटना शुक्रवार (29 नवंबर) शाम 6 बजे के आसपास हुई. सृजन के अनुसार साई तेजा शिकागो में एमबीए की पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब करता था. साई तेजा को दो अफ्रीकी अमेरिकी संदिग्धों ने गोली मारी जब वह स्टोर के कैश काउंटर पर थे और लुटेरे पैसे की मांग कर रहे थे. तेजा ने पैसे दे दिए, लेकिन इसके बावजूद संदिग्धों ने उन्हें गोली मार दी.
पीड़ित के चाचा ने इस घटना के बाद भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की और तेलंगाना राज्य सरकार और भारतीय दूतावास से सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका में भारतीय छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए.
तल्लुरी सृजन ने कहा “ये हमारे लिए एक बड़ी समस्या है. हम चाहते हैं कि तेलंगाना और केंद्र सरकार इस मुद्दे पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें क्योंकि बहुत से भारतीय छात्र अमेरिका में अपने देश की सेवा करने के लिए जाते हैं. वर्तमान परिस्थितियां अस्वीकार्य हैं. भारतीय दूतावास और राज्य सरकार को छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.” ऐसे में माना जा रहा है कि इस घटना ने विदेशों में भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.