संग्रामपुर: डीएपी खाद का हुआ वितरण

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र में गोरखापुर और संग्रामपुर मुख्यालय के पास किसान सेवा केन्द्र और समिति के माध्यम से डीएपी खाद बांटी गई। संग्रामपुर क्षेत्र के किसान सेवा केन्द्र पर 800 बैग आज डीएपी खाद उतारी गई।करीब 3 बजे तक वाहन से 800 बैग डीएपी खाद उतार कर गोदाम में रखी गई । लगभग 2 से3 बजे के बीच किसानों को डीएपी वितरित की गई।आज सुबह 11 बजे से किसान डीएपी के लिए चक्कर काट रहे थे लगभग 3 से 4 घंटे खड़े रहने के बाद डीएपी वितरण शुरू किया गया। कुछ दिन पहले जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश यादव निरीक्षण के दौरान बताये थे कि शनिवार को डीएपी केंद्र पर पहुंच जाएगी और शनिवार को डीएपी किसान सेवा केन्द्र संग्रामपुर पहुंच भी गई। लेकिन वितरण में किसानों के तीन से 4 घंटे केंद्र पर इंतजार करना पड़ा । किसान सेवा केन्द्र प्रभारी संग्रामपुर चमन लाल ने बताया कि सर्वर न चलने के कारण डीएपी खाद वितरण में देरी हुई। फिलहाल आज डीएपी का बड़ा रैक केंद्र पर आ गया है किसानों में डीएपी खाद को लेकर कोई घबराहट नहीं है कुछ किसानों का कहना था कि डीएपी खाद जल्द मिल जाती तो घर समय से पहुंच जाते।