संग्रामपुर: अग्निशमन यंत्र चलाने का बताया गया तरीका

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में प्रसव कक्ष में तैनात एनम व अन्य महिला स्वास्थ्य कर्मियों को प्रसव कक्ष में रखा अग्निशमन यंत्र को चलाने का तरीका बताया गया।यह यंत्र आग लगने के बाद उसे चलाने के उपाय बताए गये।आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह,और केंद्र पर तैनात बृजभूषण शुक्ला ने प्रसव कक्ष में तैनात एनम व स्वास्थ्य महिला कर्मियों को दीवार पर टंगी अग्निशमन यंत्र को प्रशिक्षण में आयी युवतियों को तरीका बताया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि आग से बचाव के लिए अग्नि शमन यंत्र लगाया गया है ।सभी विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों को इसे चलाने का तरीका बताया जा रहा है ।इसी कड़ी में केंद्र पर तैनात बृजभूषण शुक्ला द्वारा इसे चलाने का तरीका बताया जा रहा है।इसी कड़ी में आज प्रसव कक्ष में स्वास्थ्य प्रशिक्षण लेने आई युवतियों और एनम को अग्निशमन यंत्र चलाने का तरीका बताया गया।