गौरीगंजः यातायात जागरूकता माह नवंबर का अन्तिम दिवसः एमजेएस मेमोरियल ग्रीन वैली स्कूल मे चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0


विधान केसरी समाचार

गौरीगंज/अमेठी। यातायात पुलिस जनपद अमेठी द्वारा यातायात जागरूकता माह नवंबर के अन्तिम दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया । पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण एवं समस्त क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में यातायात जागरूकता माह नवंबर के अन्तिम दिवस यातायात पुलिस जनपद अमेठी द्वारा एमजेएस मेमोरियल ग्रीन वैली स्कूल गौरीगंज में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से जागरूक किया गया एवं प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया तथा विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान के अन्तर्गत यातायात नियमों के पालन से सम्बन्धित बैनर व पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगवाते हुए आम जनता को पम्पलेट व हैण्डबिल वितरित करते हुये यातायात नियमों का पालन करने हेतु निवेदन किया गया तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील की गयी तथा दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पॉट स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन (जैसे- गलत दिशा में वाहन चलाना, सड़क के किनारे हाईवे पर अवैध रूप से पार्किंग कर वाहन खड़ा करना व तेज गति से वाहन चलाना आदि) करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ।