सोनभद्र ब्यूरो
डीएम व एसपी को दी गई तहरीर में बताया हैं कि 28 जुलाई 2024 को जीएम के खिलाफ दिया गया है पत्र।
सोनभद्र। शक्तिनगर थाने पर एक पीड़िता ने पत्र देकर सीजीएम पर लगाया छेड़ छाड़ का आरोप कार्यरत अधिकारी पर उनके घर में कार्य करने वाली महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया हैं। डीएम व एसपी को दी गई तहरीर में बताया हैं कि गत 28 जुलाई 2024 को “जीएम एल के बेहेरा” द्वारा तकरीबन 8 बजे रात शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया गया था और किसी को न बताने की धमकी भी दी गई थी। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तहरीर के अनुसार जांच शुरू कर दी थी। महिला का यह भी आरोप है कि मेरे भाई को पुलिस ने बुलाकर डराया धमकाया था जिसके बाद 27 नवम्बर को पीड़ित महिला ने सोनभद्र डीएम और एसपी के पास पहुंचकर शिकायत की गई थी। दिए गए बयान में महिला ने आरोप लगाया है कि बिना शारिरिक संबंध बनाए आरोपी ने कहा कि कही नौकरी नहीं करने देंगे।लोकलाज से किसी दूसरे व्यक्ति को बात नहीं बताई। हालांकि अपने पति को पूरी बात बताने की बात महिला ने कही। विवेकानंद विद्यालय में काम करने के दौरान आरोपी ने विद्यालय के प्रबंधन से मिलकर नौकरी से हटवा दिया। वहीं दूसरी तरफ परियोजना के सीजीएम का पक्ष जाना चाहा तो उन्होंने फोन रिसिब नही किया जिससे उनका पक्ष नही रखा गया। वही थाना प्रभारी शक्तिनगर से सीयूजी नम्बर पर बात हुआ तो उन्होंने कहा कि दोनों लोगो का जांच किया जा रहा है अभी तक कोई कार्यवाही नही किया गया हैं।