लखीमपुर खीरी: सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी को डी एम व एसपी ने किया सम्मानित

0

विधान केसरी समाचार

लखीमपुर खीरी। सीओ रमेश कुमार तिवारी ने अपनी कुशल कार्यशैली एवं सूझबूझ और और स्वभाव के कारण अपने विभाग जनता के दिलों में अपनी जगह बना ली है।

सी ओ सदर रमेश कुमार तिवारी की पुलिसिंग का एक अंदाज अलग भी है वह जहां-जहां भी तैनात रहे वहां उन्होंने अपने विभाग के प्रति पूरी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और अपनी कुशल कार्यशैली के द्वारा पुलिस विभाग और लोगों के दिलों में उतरने का काम किया है,और अपनी एक अमिट छाप छोड़ी ।

सीओ रमेश तिवारी का कहना है की कोई कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, फरियादियों को त्वरित लाभ दिया जाए, सभी थाना प्रभारी, चैकी इंचार्ज अपनी चैकियों पर सुबह एवं शाम अवश्य बैठे, कोई भी फरियादी बैरंग नहीं लौटेगा, सी ओ सिटी रमेश कुमार तिवारी क्षेत्र में लगातार गश्त के द्वारा जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने एवं कानून का राज कायम करने का कार्य करते है।

गौरतलब है कि सी ओ सदर रमेश कुमार तिवारी ने वर्षों से एक परिवार के बीच बहुत ही जटिल समस्या पति-पत्नी और वो की पहेली को 1 घण्टे में सुलझाया था।

तेजतर्रार सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी की मध्यस्थता के चलते उनकी बुद्धिजीविता से ये मामला शान्त हुआ था, उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा यही रहता है कि किसी भी मामले में किसी भी पक्ष को कोई हानि न पहुंचे और दोनों पक्षों का समाधान भी हो जाय।

आपको बताते चलें कि इससे पहले भी रमेश कुमार तिवारी ने थाना फरधान में एक हिंदू पक्ष की महिला तथा मुस्लिम पक्ष के लोगों के काफी विवादित मामले को बड़ी ही सूझबूझ के साथ निपटाया था दिन में अब भाई बहन का रिश्ता है, ऐसे ही न जाने कितने मामले सी ओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने अपनी बुद्धिमत्ता और सूझबूझ, कुशल कार्यकारी शैली के द्वारा दोनों पक्षों की सहमति से निपटाए हैं, ऐसे पुलिस अधिकारी जिले में होना जिले के लिए गर्व की बात है।