मोहम्मदी खीरी: माफियाओं के माध्यम से अधिकारियों की रेकी का आया मामला सामने,बनायी गयी गोपनीय टीम
विधान केसरी समाचार
मोहम्मदी खीरी । मोहम्मदी एसडीएम और सीओ आवास की शाम होते ही शुरू होती है रेकी चार पहिया वाहनों पे बैठकर सारी गतिविधियों पर माफियाओं के माध्यम से रखी जा रही नजर, एक गाडी का नमबर भी आया सामने ,जो दूसरे जनपद का है,इस समबन्ध मे उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि शाम होते ही बालू और मिट्टी खनन माफियाओं के माध्यम से आवास के सामने चार पहिया वाहनों से हमारी व सीओ साहब की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है,जिसकी जानकारी होने पर एक गोपनीय पुलिस और एक प्रशासन के अधिकारियों की टीम बनाई गयी है,जो अब इन पर नजर रखेगी,जो भी कोई ऐसी हरकत मे पकडा जाऐगी कडी कार्रवाई की जाऐगी,गौरतलब है कि अबैध रूप से काम करने बालो ने अधिकारियों की लोकेशन और रात्रि मे किस मार्ग पर जा रहे है उस पर नजर रखने का दुस्साहस प्रयास किया है, जो बेहद ही गंभीर विषय है इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, प्रेस क्लब मोहम्मदी अधिकारियों के आवासों की हो रही रेकी की कड़ी शब्दों में निंदा करता है।