बाराबंकीः कुकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
जैदपुर/बाराबंकी। विकास खण्ड सिद्धौर क्षेत्र स्थित ग्राम भिटौरा लखन में पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत बीपीसीएलआईओसीएल और एचपीसीएल द्वारा ‘‘हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी अभियान‘‘ के तहत एक कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पूर्ति अधिकारी, डॉ. राकेश तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में कुकिंग प्रतियोगिता के अलावा एक सेफ्टी क्लीनिक का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. राकेश तिवारी ने ग्राहकों को सुरक्षित एलपीजी गैस के उपयोग और संचालन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
नोडल अधिकारी दिग्विजय ने एक ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की और लोगों को सुरक्षा संबंधी जागरूकता के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का मूल्यांकन सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा किया गया और उन्हें पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। साथ ही, सुरक्षा जांच में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न कर्मचारियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में लगभग 150 महिलाओं ने प्रतिभाग किया साथ ही आई, ओ, सी के विक्रय अधिकारी व एरिया के सप्लाई इंस्पेक्टर भी शामिल रहे।
कार्यक्रम के समापन पर, जैदपुर भारत गैस से अनिल जी और परिहार इंडियन से ज्ञानेंद्र जी ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और हमेशा सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदान करने का वचन दोहराया ।