प्रतापगढः मैरेज हॉल में लगी बैटरी खोल ले गये चोर

0

विधान केसरी समाचार

लालगंज/प्रतापगढ़। मैरेज हॉल में लगी बैटरी अज्ञात चोर खोल ले गये। पीड़ित ने शुक्रवार को चोरी की घटना की शिकायत पुलिस से की है। लीलापुर थानान्तर्गत हनुमत निकेतन मंदिर रघवापुर के बगल निर्माणाधीन मैरेज हाल का ताला तोडकर अज्ञात चोर उसमें रखी दो बैटरी उड़ा ले गये। सुबह चोरी की घटना की जानकारी होने पर पीड़ित धीरेन्द्र पाण्डेय ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। एसओ अरूण कुमार का कहना है कि घटना की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।