प्रतापगढः तीन वांछित को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। पुलिस ने मुकदमो में वांछित तीन आरोपियों को हिरासत मे लिया है। इनमें लालगंज पुलिस ने कोर्ट के फरमान पर दो वांछितों को जेल भेजा है। लालगंज कोतवाली के दरोगा सुमित वर्मा शुक्रवार सुबह फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर दो वांछितों जनई निवासी प्रेम लाल पटेल व बैजनाथ पटेल को उनके घर से गिरफ्तार किया। दोनों वांछितों को जेल भेज दिया गया। वहीं सांगीपुर थाना के दरोगा सचिन कुमार ने मुखबिर की सूचना पर किशोरी के अपहरण के मुकदमें में आरोपित पहाड़पुर निवासी जितेन्द्र पुत्र मोती लाल को पहाड़पुर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।