प्रतापगढः प्रियंका गांधी की संसद में आवाज जनता से जुड़े मुददो पर संसदीय प्रतिभा की सशक्त उपलब्धि- प्रमोद तिवारी
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा तथा अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में बडी विफलताओं को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रशान्त बिहार में घटित आतंकी घटना ने देश में कानून और व्यवस्था के लगातार बिगड़ते हालात को भयावह बना गया है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि दिल्ली में पुलिस की अपराध शाखा से महज तीन सौ मीटर दूर व्यस्ततम इलाके में हुआ यह विस्फोट केन्द्रीय गृह मंत्रालय की सीधी असफलता है। उन्होनें कहा कि यह अत्यन्त चिंताजनक है कि रोहिणी विस्फोट के चालीस दिनों के भीतर ही प्रशांत बिहार में विस्फोट की दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मणिपुर में दस माह के मासूम बच्चे की आंख निकालकर गोली मारकर हत्या हो या फिर जम्मू में अब घाटी में भी फैला आतंकवाद राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में देश को चिंतित किये हुए है।
उन्होनें केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आरोपों के घेरे में रखते हुए कहा कि यदि वह देश की कानून व्यवस्था को जबाबदेह ढंग से नही संभाल पा रहे हैं तो उन्हें संवेदनशील जिम्मेदारी के निर्वहन में अपनी विफलता स्वीकार करनी चाहिए। वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने वायनाड से पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण को संसद के लिए एक योग्य संसदीय प्रतिभा के रूप में जनता की आवाज की मजबूती की उपलब्धि कहा है। उन्होने केन्द्र सरकार के मंत्री रवनीत सिंह बिटटू के द्वारा प्रियंका गांधी के सांसद निर्वाचित होने को लेकर दिये गये बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि प्रियंका गांधी के जनता से अदभुत संवाद रखने की क्षमता से भयभीत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर मोदी सरकार के मंत्री का यह बयान पूरी तरह राजनैतिक मर्यादा के विपरीत है। उन्होने कहा कि सांसद के रूप में प्रियंका गांधी अब राहुल गांधी का और मजबूती से साथ देते हुए जनता से जुड़े मुददो पर इण्डिया गठबंधन की आवाज को मुखर बनायेंगी। संसद मंे अदाणी प्रकरण पर लगातार गतिरोध को लेकर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सत्तारूढ़ भाजपा को पूरी तरह से जिम्मेदार कहा है। उन्होनें कहा कि अमेरिका के न्यूयार्क अदालत में अदाणी के द्वारा भारत सरकार के अधिकारियों को तेईस सौ करोड़ की रिश्वतखोरी का संज्ञान लेना देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की साख की सुरक्षा के लिए सरकार को इस बडी रिश्वतखोरी के प्रकरण पर विपक्ष की जेपीसी गठन की मांग को स्वीकार करते हुए संसद में फौरन चर्चा की नैतिकता देश के सामने रखनी चाहिए। यूपी के संभल तथा अजमेर में धार्मिक स्थलों के सर्वे के नाम पर उत्पन्न अशांति के माहौल पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि 1991 के धार्मिक उपासना स्थल विधेयक को पूरी तरह से लागू रखना चाहिए। कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पार्टी द्वारा बैलेट से चुनाव की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि दुनिया के सभी लोकतांत्रिक देश बैलेट पेपर से चुनाव करा रहे हैं। उन्होने कहा कि जहां ईवीएम का निर्माण हुआ है वहां भी बैलेट पेपर से ही चुनाव हो रहे हैं। उन्होने कहा कि लोकतंत्र की स्वस्थ परम्परा में हर दशा में चुनाव में निष्पक्षता दिखनी चाहिए। राज्यसभा मंे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी का बयान यहां शुक्रवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत हुआ है।