उन्नाव: रोजगार मेला आयोजित हुआ
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा रामदूत बाल विद्या मंदिर इंदेमऊ मे रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में 156 अभ्यर्थी रोजगार पाने के लिए उपस्थित हुए। प्राइवेट कंपनी प्रथम एजुकेशन सेंटर तथा पुखराज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा क्रमशः 24 व 28 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इन चयनितअभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 9500 से 35000 रुपए के बीच वेतन दिया जाएगा। विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला सेवायोजन अधिकारी के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने की सार्थक पहल की गई है जिसका क्षेत्र के बेरोजगारों को लाभ मिला है। मेले में विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह, जिला से सेवायोजन कार्यालय से अशोक कुमार, रमेश कुमार, श्रीकांत मौजूद रहे।