बलियाः शिक्षा को पूरा जीवन समर्पित किया बाबू वीर विक्रम सिंह ने – शमीम

0

विधान केसरी समाचार

बलिया। शिक्षक बाबू वीर विक्रम सिंह की पुण्यतिथि शुक्रवार की दोपहर एक बजे जमुआं गांव में सादगीपूर्वक मनाई गई। इस दौरान विभिन्न दलों के नेतागण व समाजसेवीगण मौजूद रहे। सभी ने स्व. बाबू वीर विक्रम सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

बतौर अतिथि आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मफ शमीम खान ने कहा की बाबू वीर विक्रम सिंह जी हमारे अभिभावक थे, हम लोग भी शिक्ष क्षेत्र से जुड़े है, शिक्षा क्षेत्र में किसी भी समस्या और शंका होने पर वो हमारा मार्गदर्शन करते थे। उनकी इसी शैली ने उनको छात्रों के साथ – साथ, अध्यापकों में भी लोकप्रिय बना दिया था, उनका एक सपना था कि कोई भी छात्र फेल ना हो, उसका मनोबल ना गिरे आज सरकार उसी पॉलिसी पर कार्य कर रही है।
बाबू वीर विक्रम सिंह जी का योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर एआईएमआईएम नेता मुदास्सिंर अंसारी, गंगा मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी रामाशंकर तिवारी, अर्जुन सिंह, प्रवीण गिरी, अरुण सिंह, सत्येंद्र यादव, धनजय सिंह, कृष्ण विक्रम सिंह, शिवम सिंह, गोलू सिंह, ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह, सत्यम सिंह, आदित्य विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यछता जनार्दन राय, व संचालन व आभार सुनीत प्रताप सिंह ने किया।