उन्नाव: आरएचएल फैक्ट्री में टैक्स चोरी के आरोप के चलते जीएसटी की टीम ने की छापेमारी
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र अकरमपुर स्थित आरएचएल फैक्ट्री में टैक्स चोरी के आरोप के चलते जीएसटी की टीम ने छापेमारी की। जिसमें फैक्ट्री में जरूरी दस्तावेजों व वहां खड़ी लोड गाड़ियों के बिलों की जांच की गई।
सूत्र बताते हैं कि फैक्ट्री के दस्तावेजो व बिलों में गड़बड़ी होने की शिकायत मिली थी। इस पर जीएसटी अधिकारियों ने वहां पहुंचकर गहनता से जांच की।
बता दें कि जीएसटी अफसरों को शिकायत मिली थी कि उद्योग में आने वाले वाहनों के बिलों में कम टैक्स दिखाकर राजस्व की चोरी हो रही है। इस पर अफसरों ने वहां पहुंचकर वाहनों की आवाजाही के साथ फैक्ट्री के रेकॉर्ड व दस्तावेज चेक किये। इस दौरान टीम ने फैक्ट्री में आने व जाने वाले हर वाहन के दस्तावेज चेक किये।
जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सही तरह से टैक्स चुकाया गया है या नहीं। जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि जांच अभी जारी है और इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।बताया कि अभी आगे इस तरह की कार्रवाई अन्य उद्योगों में भी की जाएगी। अफसरों ने फैक्ट्री संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सभी अपना टैक्स ईमानदारी से और समय पर चुकाएं। वहीं इस बारे में फैक्ट्री प्रबंधन ने किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।