बीसलपुरः किसान सहकारी चीनी मिल के पिराई सत्र का हुआ शुभारंभ
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। किसान सहकारी चीनी मिल के पिराई सत्र 2024 2 025 का शुभारंभ हो गया।चीनी मिल के लिए प्रथम बार गन्रा लेकर आने वाले दो किसानों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल के नए पिराई सत्र के शुभारंभ पर प्रात 11 बजे मिल परिसर में अधिकारियों द्वारा हवन पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विवेक वर्मा व उपसभापति नरेश चंद्र शर्मा की मौजूदगी में हवन पूजन कर नये पिराई सत्र का शुभारंभ किया गया। हवन पूजन के उपरांत कार्यक्रम में प्रथम बार बैलगाड़ी से गन्रा लेकर आए ग्राम सफौरा के किसान हंसराम व ट्रैक्टर ट्राली लेकर आए ग्राम महेशापुर के शमशेर को शाल उड़ाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। हवन पूजन विद्वान पंडित बाबूराम शर्मा द्वारा संपन्न कराया गया।
इस मौके पर मिल के प्रधान प्रबंधक डॉ हरिकृष्ण गुप्ता, मुख्य गन्ना अधिकारी अवधेश कुमार, चीफ केमिस्ट विद्याराम शुक्ला, चीफ इंजीनियर विजेंद्र सिंह, डिप्टी केमिस्ट आर बी सिंह, बॉयलर इंचार्ज संकेत शर्मा, केमिस्ट अविनाश शुक्ला दिलीप कुमार, दीपक मिश्रा
सहित मिल के कई अधिकारी श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्याम बहादुर शर्मा, डायरेक्टर राजू भैया शर्मा, गायत्री परिवार के तहसील प्रभारी सत्यपाल सिंह यादव शरद पाल सिंह, चीनी मिल के डायरेक्टर राकेश चंद्र मित्तल सहित मिलकर कई अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य गन्ना अधिकारी ने बताया कि नए पिराई सत्र के लिए 29 अक्टूबर को दसहजार कुंतल इंडेंट जारी करदिया गया है। 30 नवंबर को 25 हजार व 1 दिसंबर को 30000 कुंतल गन्ने का इंडेंट जारी किया जाएगा। पिराई सत्र 2024 25 के लिए 30 लाख कुंतल गन्ने की पिराई करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने किसानों से आगौला रहित साफ गन्ना चीनी मिल के लिए आपूर्ति करने की अपील की है।