शीशगढः सम्भल में हुए बबाल को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने को पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़। रविवार को सम्भल में हुए बबाल को लेकर शीशगढ़ में शांति व्यवस्था कायम रखने को आज शुक्रवार को इंस्पेक्टर शीशगढ़ राधेश्याम ने पुलिस फोर्स के साथ कस्वे में फ्लैग मार्च निकाला।नगर पंचायत शीशगढ़ मुस्लिम बाहुल्य कस्बा होने पर कस्बे में किसी भी तरह का उन्माद पैदा न हो इससे पहले ही इंस्पेक्टर शीशगढ़ राधेश्याम ने पूरी तरह एलर्ट होकर कस्बे में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चैकसी बरतना शुरू कर दी है।
इसी के मुद्दे नजर शुक्रवार को नमाज से पहले इंस्पेक्टर राधेश्याम की अगुबाई में शीशगढ़ पुलिस फोर्स ने कस्बे की प्रत्येक गली मोहल्लों व मेन सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला।फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर प्रत्येक गली मोहल्लों में होते हुए व कस्वे की सभी मस्जिदों पहुंचकर बापस थाना पहुंचकर समाप्त हो गया। साथ ही फ्लैग मार्च के दौरान इंस्पेक्टर राधेश्याम ने लोगों को चेताया कि वह नगर में शांति व्यवस्था कायम रखें। किसी भी कोरी अफवाह का शिकार न हों,जिससे कोई धार्मिक उन्माद उतपन्न न हो। उन्होंने साफ लब्जों में चेताया कि अगर किसी ने किसी के बहकावे में आकर कस्वे का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसे किसी भी बख्शा नहीं जाएगा।इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि बैसे कस्वा व थाना शीशगढ़ शांति प्रिय कस्वा है। यहां के लोग हमेशा अपने काम से काम रखते हैं। लेकिन फिर भी एहतियातन कस्वे में शांति व्यस्था कायम रखने को उन्होंने आज पुलिस फोर्स के कस्वे में फ्लैग मार्च निकालकर कस्वे में शांति व्यवस्था कायम रखने की लोगों से अपील की है। साथ ही लोगों को साफ लब्जों में चेताया भी गया है कि कस्वे में शांति व्यवस्था कायम रखें और शान्ति पूर्ण बातावरण रखने को पुलिस का सहयोग करें।