लखीमपुर खीरी: टूटे पुलों पर लापरवाही का शिकार ग्रामीणः किसानों को हो रही परेशानी, हादसे को दे रहा दावत

0

विधान केसरी समाचार

मितौली/लखीमपुर खीरी। लखीमपुर के मितौली तहसील क्षेत्र में बरेली के फरीदपुर में हुए हादसे के बाद अब क्षेत्रीय पुलों, सड़कों और पुलियों की स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित अधिकारियों और जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण इन मार्गों की हालत खस्ता हो चुकी है, जिससे उनके जीवन और संपत्ति को खतरा उत्पन्न हो गया है।

रोड पर टूटी पुलिया

मितौली तहसील क्षेत्र के कस्ता सीतापुर रोड से पचदेवरा जाने वाले लिंक मार्ग पर स्थित लखीमपुर सीतापुर रजवाहा की पुलिया करीब एक साल से टूटी पड़ी है। बरसात के मौसम में तो ग्रामीणों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मोटरसाइकिल और पैदल आवागमन सुगम किया

यह पुलिया किसानों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गई है। इस पुलिया के टूटने के कारण क्षेत्र के ओडहरा, धनपुर, पचदेवरा, दतेली जैसे कई गांवों के किसान अपनी ट्रॉलियों में गन्ना लेकर नहीं जा पा रहे हैं और उन्हें दो से तीन किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ रहा है।

पुलिया बनाने की मांग

स्थानीय किसान और ग्रामीण कई बार नहर विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों से पुलिया निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण यह पुलिया अभी तक ठीक नहीं हो पाई है। इसके कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मितौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत चपरदहा के गांव जवाहरपुर में स्थित सरायन नदी पर बनी पुलिया भी करीब पांच साल से धंसी हुई है। इस पुलिया के टूटे पत्थर और क्षतिग्रस्त अवस्था के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने इस पुलिया के निर्माण की मांग कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।चपरदहा क्षेत्र के प्रधान शमशेर ने बताया कि यह पुलिया पीडब्ल्यूडी विभाग से बनी थी और पांच साल से धंसी पड़ी है। पुलिया के टूटे पत्थर अभी भी जगह-जगह पड़े हुए हैं और कुछ हिस्सों पर मिट्टी डालकर काम चलाया गया है, जिससे मुश्किल से बाइक सवार और पैदल लोग ही पार कर पाते हैं।

पुलों की स्थिति पर चिंता

ग्रामीणों ने कहा कि इन पुलों और सड़कों की स्थिति प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है। कई गांवों को जोड़ने वाली इस पुलिया के धंसने से आवागमन प्रभावित हो गया है और लोग अपनी जान जोखिम में डालकर साइकिल और बाइक से यात्रा कर रहे हैं।