संग्रामपुरः सड़क दुघर्टना में पिता पुत्री घायल
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के मल्लूपुर निवासी रामनाथ प्रजापति पुत्र पंचम प्रजापति उम्र 60 वर्ष अपनी पुत्री 16 वर्षीया रीता देवी को साईकिल पर पीछे बैठाकर घर से लोहियानगर दवा के लिए ले जा रहे थे।राम नाथ अपने साईकिल उमापुर मोड़ के पास लोहिया नगर को दिशा में घूम ही रहा था कि पीने से तेज गति से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल ने जोर से टक्कर मार दी । राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस के माध्यम से घायल पिता और पुत्री दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।