Sonebhadra: फेसबुक के माध्यम से हुआ संपर्क शादी का झांसा देकर मेरे साथ गलत बनाया सम्बन्ध।

0

श्रवण कुमार रिपोर्टर बभनी

ग्राम महुआ दोहर के एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर गलत संबंध बनाने का आरोप लगाने के सम्बन्ध में।

सोनभद्र। वादिनी सुमित्रा चौधरी पुत्री शिवकुमार चौधरी निवासिनी कोलकाता मध्य जिला उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल उम्र 28 वर्ष द्वारा थाना बभनी पर सूचना दी गयी कि विगत 03 वर्ष पहले दिनेश कुमार पुत्र सुखलाल निवासी महुआ दोहर, थाना बभनी, उम्र 30 वर्ष से बेंगलुरु में रहने के दौरान फेसबुक के माध्यम से मेरा संपर्क हुआ उसके बाद शादी का झांसा देकर मेरे साथ गलत सम्बन्ध बनाया । उक्त के सम्बन्ध में थाना बभनी पर मुकदमा अपराध संख्या 158 /2024 धारा 64, 115 (2) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया है।