दिल्ली में एक्यूआई 400 से कम, जानें कहां कैसे हैं हालात
दिल्ली में एक तरफ जहां ठंड बढ़ने लगी है, वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण की मार ने लोगों को परेशान कर रखा है। दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कभी कमी तो कभी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। दिल्ली में ग्रैप 4 को लागू कर दिया गया है, बावजूद इसके दिल्ली के प्रदूषण में कुछ खास कमी देखने को नहीं मिल रही है। इस बीच शुक्रवार की सुबह 6 बजे दिल्ली के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के करीब दर्ज किया गया। इस कारण दिल्ली के लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई लोग जुकाम का लगातार सामना कर रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों दिल्ली का एक्यूआई 400 से कम दर्ज किया गया था।
वहीं अगर शुक्रवार को एक्यूआई की बात करें तो आज अलीपुर में एक्यूआई 362, आनंद विहार में 393, जहांगीरपुरी में 384, मुंडका में 396, नरेला में 383, नेहरू नगर में 362, पंजाबी बाग में 370, शादीपुर में 398, रोहिणी में 381 और विवेक विहार में 395 एक्यूआई दर्ज किया गया है। ये आंकड़े केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए हैं। वहीं एनसीआर क्षेत्र की अगर बात करें तो फरीदाबाद में एक्यूआई 154, गुरुग्राम में 265, ग्रेटर नोएडा में 227, गाजियाबाद में 260 और नोएडा में एक्यूआई 191 दर्ज किया गया है। बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता 301 से 400 के बीच दर्ज की गई है जो कि खराब श्रेणी को दर्शाता है।
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है। वहीं 51 से 100 एक्यूआई को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401-500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी का माना जाता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो दिल्ली का प्रदूषण लोगों के जीवन के 12 साल उनसे छीन रहा है। वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिल्ली के वायु प्रदूषण में एक दिन सांस लेने का मतलब है दिन भर में 10 से अधिक सिगरेट के बारबर धुएं को अपने शरीर में लेना। बता दें कि दिल्ली के वायु प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त है।