पंचशील पार्क में बुजुर्ग की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0

 

दक्षिण दिल्ली के पंचशील पार्क में बीते दिनों 65 वर्षीय व्यवसायी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अभय सिकरवार के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को दिल्ली के मोतीनगर से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी वहां रसोइए के तौर पर काम करता था। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी कई टीमों की व्यापक जांच के बाद की गई है।

उन्होंने कहा, ‘घटना के बाद इलाके में लगे 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया, जिसके बाद सिकरवार की गिरफ्तारी संभव हो सकी।’ पुलिस के मुताबिक, सिकरवार पहले उसी इमारत में सहायक के तौर पर काम कर चुका था। इससे उसे घर के नक्शे के संबंध में जानकारी थी। उसने चार साल पहले इसी इमारत की तीसरी मंजिल पर काम किया था। पुलिस ने बताया कि सिकरवार को अपनी महिला मित्र के लिए किराए पर फ्लैट लेने और कर्ज चुकाने के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी।

मृतक व्यवसायी रोहित कुमार यहां अकेले रहता था और सिकरवार ने उनके घर पर चोरी करने की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि घटना की रात अभय सिकरवार चोरी के इरादे से पहले तो  घर में घुसा। इस दौरान रोहित कुमार जाग गए और दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इसके बाद आरोपी ने कुमार पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद रोहित कुमार की मौत हो गई। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।