खुशखबरी! डल झील की शिकारा सवारी का आनंद अब बस एक क्लिक में ले सकेंगे

0

 

कश्मीर घाटी में पर्यटकों के लिए एक गुड न्यूज है. अब से आप अपनी पसंदीदा जगह और समय पर डल झील पर शिकारा की सवारी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. 1 दिसंबर से शुरू होने वाली ये सेवा उबर ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगी जहां पर्यटक शिकारा की सवारी बिना किसी मोलभाव के बुक कर सकते हैं. इस पहल से कश्मीर यात्रा में नई सुविधा जुड़ जाएगी जिससे पर्यटकों के लिए शिकारा सवारी को बुक करना अब और भी आसान हो जाएगा.

उबर की मीडिया संचार प्रमुख रुचिका तोमर ने बताया कि ये कदम कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है. उबर ने इस सेवा के लिए शिकारा यूनियन के साथ साझेदारी की है और दरें केवल सरकार और यूनियन की ओर से स्वीकृत दरों पर ही आधारित होंगी. शुरुआती चरण में उबर ग्राहकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगा और पूरी राशि शिकारा मालिकों के खाते में जाएगी जिससे दोनों पक्षों को लाभ होगा.

अब तक शिकारा की सवारी टूर ऑपरेटरों या टैक्सी ड्राइवरों के माध्यम से बुक की जाती थी, लेकिन ऐप आधारित सेवा के आने से पर्यटक खुद तय कर सकते हैं कि वे किस घाट से शिकारा लें. डल झील शिकारा एसोसिएशन के अध्यक्ष वली मोहम्मद भट ने कहा कि इस नई सुविधा से पर्यटकों और नाविकों को मदद मिलेगी जिससे भ्रम की स्थिति खत्म होगी और पर्यटकों के लिए बेहतर अनुभव मिलेगा.

डल झील के डल गेट और नेहरू पार्क क्षेत्र के अलावा झील में 40 से ज्यादा स्थान हैं जहां से शिकारा सेवाएं उपलब्ध होंगी. अब पर्यटक इन स्थानों से अपनी शिकारा सवारी को ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं जिससे बेहतर वितरण हो सकेगा और पर्यटन का प्रवाह संतुलित रहेगा. पर्यटकों को अब कोई भी शिकारा सेवा चुनने के लिए ऐप पर लॉगिन करना होगा और अपनी सवारी के समय और स्थान का चयन करना होगा.

दिल्ली के पर्यटक सलीम सैफी ने कहा कि ऐप के जरिए शिकारा बुकिंग से धोखाधड़ी की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी क्योंकि अब दरों में पारदर्शिता होगी. वहीं पहली बार कश्मीर यात्रा पर आई अमीषा को लगता है कि इस सेवा से पर्यटक अपनी यात्रा को पहले से ही योजना के अनुसार तैयार कर सकते हैं और समय की बचत कर सकते हैं.

डल झील पर एक हजार से अधिक शिकारा नावें हैं जिनमें से सबसे अच्छी सवारी निशात गार्डन के सामने पश्चिमी बुलेवार्ड से मिलती है. अब ऐप पर लॉगिन करके पर्यटक अपनी इच्छित सवारी 12 घंटे पहले से बुक कर सकते हैं. यह नई सेवा कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र को एक नई दिशा देने में मदद करेगी और पर्यटकों के लिए यहां की यात्रा को और भी खास बनाएगी.