पुतिन ने जर्मनी की पूर्व चांसलर से दूसरी बार मांगी माफी

0

 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कुत्ते काफी ज्यादा पसंद हैं. कई बार वो अपने पालतू कुत्तों के साथ नजर आते हैं. लेकिन एक बार उनके पालतू कुत्तों ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को डरा दिया था. इस घटना के बाद पुतिन ने उनसे माफी मांग ली थी. वहीं, अब उन्होंने दूसरी बार इस घटना के लिए माफी मांगी है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उन्होंने ये काम जानकार नहीं किया था. दरअसल, ये बात 2007 की है. जब एंजेला मर्केल और पुतिन की मुलाकात हो रही थी. इस दौरान वहां पर पुतिन का काला लैब्राडोर कोनी आ गया था.

जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल अपने नए संस्मरण “फ्रीडम” में इस घटना का जिक्र किया है. उन्होंने लिख है कि वो जानते थी कि  पुतिन कभी-कभी विदेशी मेहमानों के साथ बैठकों में पालतू जानवरों को लाते हैं. इसी वजह से उनकी सहयोगी टीम ने पुतिन की टीम से आग्रह किया था कि वो कोनी को लेकर बाहर ना आएं क्योंकि उन्हें कुत्तों से डर लगता है.

मर्केल के अनुसार, उन पर 1995 में कुत्तों पर हमला कर दिया था. इस वजह से वो कुत्तों से डरती हैं. जनवरी 2007 में जब पुतिन अपने बड़े काले लैब्राडोर कोनी को रूस के सोची में अपने निवास पर एक बैठक में लेकर आए थे तो तस्वीर में एंजेला मर्केल असहज नजर आ रही थी. इसके अलावा जब उनका कुत्ता मर्केल की तरफ आ रहा था, तब पुतिन मुस्करा रहे थे.

इस घटना को लेकर जब रूस के पत्रकारों ने 28 नवंबर को एक बार फिर पुतिन से सवाल किया था. इस पर उन्होंने कहा, “मुझे उनके डॉग फोबिया के बारे में नहीं पता था. इसके बाद भी मैंने मर्केल से माफी मांग ली थी. अगर मुझे पता होता तो मैं कभी ऐसा नहीं करता है. मैं एजेंला से दोबारा माफी मांगता हूं. आगर वो मुझसे मिलने फिर से आएंगी तो ऐसा नहीं होगा.