मुरादाबाद: नगर निगम ने कब्जा मुक्त कराई 60 करोड़ की संपत्ति
- पट्टा खत्म होने के बाद भी काबिज थी वर्मा शैल ऑयल कंपनी
- नगर निगम के विभिन्न अनुभागों द्वारा कराए गए कई कार्य
विधान केसरी समाचार
मुरादाबाद। गुरुवार को नगर आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम मुरादाबाद के विभिन्न अनुभागों द्वारा कई कार्य कराए गए जिसमें सम्पत्ति अनुभाग द्वारा ग्राम मानपुर नारायणपुर नजूल गाटा संख्या-233 रकबई 2990 वर्ग मी नजूल भूमि का पटट्टा तत्कालीन अधिकारियों के द्वारा 7.02.1949 को वर्मा शैल ऑयल कम्पनी को 30 वर्ष के नवीनीकरण की शर्त के आधार पर कम्पनी को स्टोरेज डिपो के प्रयोजनार्थ दिया गया था। जिसकी अवधि वर्ष 2009 में पूर्ण हो चुकी है परन्तु इस अवधि के पश्चात् भी वर्मा शैल ऑयल कम्पनी द्वारा इस पटट्टे का नवीनीकरण नही कराया गया। जिसके कारण नजूल एक्ट के अनुसार उक्त सम्पत्ति की लीज डीड स्वतः समाप्त हो चुकी है। परन्तु वर्तमान में भी पट्टेदार द्वारा पटट्गत भूमि पर कब्जा किया हुआ था।
नगर आयुक्त द्वारा उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराये जाने हेतु दिये गये निर्देशानुसार गुरुवार को नगर निगम द्वारा उक्त सम्पत्ति को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर निगम द्वारा स्वयं कब्जा प्राप्त कर लिया गया। कब्जामुक्त कराई गई भूमि का बाजार मूल्य लगभग 60 करोड़ रूपये है। साथ ही नगर आयुक्त द्वारा अवैध कब्जेदारो के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करने एवं जुर्माना आदि वसूल करने के निर्देश भी दिये गये। वहीं नगर निगम, मुरादाबाद के निर्माण विभाग द्वारा महानगर के विभिन्न चैराहो स्थलो पर सड़क मरम्मत, नाली मरम्मत, मैनहॉल ढकने, पौधो को पानी देने, लकड़ी उठाने, इत्यादि जनहित के कार्यों को कराया जा रहा है।
जलकल विभाग द्वारा जलकल विभाग द्वारा जन शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये वार्ड नं0 23, 20, 11, 43, 47, 31, 59, 40, 54, 31, 66, 36, 25, 05, 07, 23 में हो रही पेयजल की पाईप लाईन में लीकेज मरम्मत का कार्य कराया गया। वार्ड नं0 59, 47, 26, 12, 57, 31, 16. 02, 17 में हो रही सीवर सक्शन एवं सीवर सफाई का कार्य किया गया। वार्ड नं. 31 में गंदे पानी की समस्या को दूर किया गया। वार्ड नं. 19 में पानी न आने की समस्या को दूर किया गया। पथ प्रकाश विभाग द्वारा पथ प्रकश विभाग द्वारा जन शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये 10 असेवित क्षेत्रों एवं रिक्त पोलो पर नवीन प्रकाश बिन्दु ध्एलईडी लाईट लगायी गयी तथा 20 एलईडी लाईट ठीक करायी गयी।