मुरादाबाद: राधा गोविन्द कालेज ऑफ फार्मेसी में हुई फ्रेशर्स पार्टी

0

  • विभिन्न गीतों पर थिरके कालेज के छात्र-छात्रायें, दर्शक झूमें
  • विद्यार्थियों के जीवन का यादगार दिन होता है फ्रेशर्स पाटी- पवन

विधान केसरी समाचार

मुरादाबाद। राधा गोविन्द ग्रुप ऑफ कालेजेज के मुरादाबाद स्थित राधा गोविन्द कालेज ऑफ फार्मेसी में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन इंजि. पवन शर्मा ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर, पुष्प अर्पण किये। मुख्य अतिथि चेयरमैन इंजि. पवन शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि फ्रेशर्स पार्टी एक ऐसा कार्यक्रम है जिसका प्रत्येक विद्यार्थी को कालेज में प्रवेश लेने के समय से ही फ्रेशर्स विद्यार्थी बेसब्री से इन्तजार रहता है। फ्रेशर्स पार्टी प्रत्येक के जीवन का एक यादगार दिन होता है। जो कि उत्साह, खुशी और संगीत से भरा होता है।

प्राचार्य प्रो० (डॉ.) आर. के. शर्मा ने कहा कि फ्रेशर्स पार्टी में जूनियर्स विद्यार्थी अपनी छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करते है। फार्मेसी विभागाध्यक्षा कार्यक्रम संयोजिका प्रो. सन्ध्या शर्मा ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी अनुशासित रह कर विद्या अध्ययन करे। छात्र-छात्राओं ने फ्रेशर्स पार्टी में शायरी, मिमिक्री, देश भक्ति के गीत एवं नृत्य का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का मंचन किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि इंजि. पवन शर्मा ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर संस्थान के चेयरमैन इंजि. पवन शर्मा, प्राचार्य आर शर्मा, निदेशक अंकित कुमार, प्रशासनिक अधिकारी एच. पी. शर्मा, कार्यक्रम संयोजिका प्रो. संध्या शर्मा, सुरक्षण प्रभारी अजय सारस्वत, प्रो० सतीश कुमार, प्रो० मो० अमान, प्रो० सोनिया सागर, प्रो० दीपा शर्मा, प्रो० खुशबू मजूनतरी निशा चैधरी, प्रो० अल्का सैनी, नेहा शर्मा, डॉ. अनुजू कुमार,. डॉ० कविता सक्सेना, राजीव कुमार, मयन्क त्यागी, रिन्यू, सुन्दन आदि उपस्थित रहे।