मुरादाबादः आईएफटीएम विश्वविद्यालय में ‘‘साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह’’ मनाए जानेे हेतु आयोजित कार्यक्रम का हुआ सफल समापन

0

विधान केसरी समाचार

मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय में गृह मंत्रालय, अधीन भारत सरकार के निर्देशानुसार 19 नवम्बर से 25 नवम्बर, 2024 तक आयोजित ‘‘साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह’’ सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम की उक्त अवधि के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अभियान सप्ताह मनाया गया, जिसमें स्लोगन लेखन, निबन्ध लेखन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंंिटंग प्रतियोगिता, रैली एवं झण्डा दिवस आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम के प्रथम दिन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजीव अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए सम्प्रादायिक सद्भाव अभियान सप्ताह-2024 के सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं।

स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल सांइसेज एण्ड इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने स्लोगन लेखन के माध्यम से राष्ट्र की अखण्डता, सम्प्रभुता एंव सौहार्द के प्रति जागरूक किया। वहीं स्कूल आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एवं फार्मेसी एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। दिनांक 21.11.2024 को स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड ह्युमनेटीज में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा स्कूल ऑफ बिजनैस मैनेजमेन्ट के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। दिनांक 22.11.2024 को स्कूल ऑफ साइंसेज द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कलाकृतियों से राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने का संदेश दिया। इसी दिन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में साम्प्रदायिक सौहार्द रैली भी निकाली गयी, जिसके माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द, सम्प्रभुता एवं एकता बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के अंतिम दिन विश्वविधालय परिसर में ‘झण्डा दिवस’ मनाया गया तथा ‘जरूरतमंदों के लिए खुले दिल से दान दें’ के नारे के साथ अनुदान इकठ्ठा किया गया, साथ ही एकता एवं सद्भाव के झण्डे वितरित किये गये। कार्यक्रम के समन्वयक व निदेशक, स्कूल ऑफ साइंसेज, प्रो. बी.के. सिंह ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द व देश की अखंडता एवं एकता अक्षुण्ण रखने के लिए सभी देशवासियों को एकजुट रहने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि ‘विविधता में एकता’ हमारे देश की विशेषता रही है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो. अरुण कुमार मिश्र ने राष्ट्रीय अखण्डता का संदेश देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यकम हमारे देश की विभिन्न जातियों, धर्मों और साम्प्रदायों के लोगों को आपस में मिलाने में अत्यंत लाभदायी सिद्ध होंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में वनस्पति विज्ञान विभाग के एसोसियेट प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार, श्री दीपक शर्मा, डॉ. रमेश पाल, श्रीमती रुचि चैधरी समेत विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ‘‘साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह’’ कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, विभिन्न स्कूलों के निदेशकगण, शिक्षकगण एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।