लखनऊः ट्राली चोरी करने वाले दो चोरों को इटौंजा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन इटौंजा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमखनवां गांव में अज्ञात द्वारा ट्रेडर्स की दुकान के बाहर खड़ी एक ट्राली चोरी चोरी हो गई थी, पीड़ित ने इटौंजा थाना पर लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई थी। वहीं इटौंजा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 189/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर क्षेत्र में जांच पड़ताल कर रही थी उ0नि0 नरेन्द्र कुमार भारती मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रामरतन पुत्र महिपाल निवासी ग्राम लोधखेडा थाना माल लखनऊ उम्र 19 वर्ष तथा निशान्त पुत्र स्व० रंजीत निवासी ग्राम लोधखेडा थाना माल लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष को घटना उपरोक्त से सम्बन्धित बरामद ट्रेक्टर ट्राली के साथ धारा 303(2)/317(2) बीएनएस में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाहीं कर जेल भेजा गया।

ट्रॉली चोरी करने वाले दो व्यक्ति को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

इटौंजा थाना क्षेत्र के जमखानवा गांव में स्थित ट्रेडर्स की दुकान के सामने से ट्राली चोरी करने वाले दो व्यक्ति राम रतन व निशान्त को इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कंडण्य यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। दो चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम, उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार भारती, उ0नि0 तेजवीर सिंह, मु०आ० फरीद खान,आरक्षी राहुल चैधरी,आरक्षी रवि आरक्षी रजत ने ट्रॉली चोरी करने में राम रतन व निशान्त को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कंडण्य यादव ने बताया कि ट्रॉली चोरी के आरोप में रामरतन व निशान्त के कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई ट्राली व घटना में प्रयुक्त मैक्सी ट्रैक्टर बरामद कर दोनों व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है।