पीलीभीतः इकरा स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

0

विधान केसरी समाचार

पीलीभीत। इकरा पब्लिक गर्ल्स इन्टर कालेज में विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह दो वर्गों में कराई गयी। जूनियर वर्ग कक्षा 6 से कक्षा 8 तथा सीनियर वर्ग कक्षा 9 से कक्षा 10 के छात्रों ने अपने-अपने माडल का प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग में 24 माडल प्रस्तुत किये गये तथा सीनियर वर्ग में 14 माडल प्रस्तुत किये गये। जिसमें लगभग 45 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।जूनियर वर्ग प्रथम स्थान फबेहा फईम, द्वितीय स्थान हमदान अशरफ तथा तृतीय स्थान फैज खान रहे तथा सीनियर वर्ग प्रथम स्थान बुशरा बेग कक्षा-10, द्वितीय स्थान अलीना खान कक्षा-9 तथा तृतीय स्थान अनम कक्षा-10 रही। दोनो वर्गों में दो-दो सांत्वना पुरुस्कार भी दिये गये।

प्रदर्शनी का उदघाटन ड्रमण्ड राजकीय इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने किया तथा दो निर्णायक लक्ष्मी कान्त शर्मा तथा रामा कालेज के प्रवक्ता चन्द्रपाल गंगवार ने अपना निर्णय देते हुए प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं की घोषणा की।मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होने विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की। इस अवसर पर दोनो निर्णायको ने सांइस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक इकबाल हसन खाँ, मुम्ताज अहमद, आयाज अहमद, सखावत उल्ला खां, सय्यद शारिक अली, कमाल शम्सी, सय्यद असद अली, मधु सक्सेना, रजनी सक्सेना, वसीम उद्दीन खां, अफसार अहमद आदि उपस्थित थे।