उन्नाव: डीएपी खाद की कालाबाजारी करने और अध्यक्ष के प्रतिनिधि को अवैधानिक तरीके से इकट्ठे 30 बोरी डीएपी खाद आवंटित कर देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के विकास खण्ड गंजमुरादाबाद क्षेत्र की साधन सहकारी समिति भिखारीपुर पतासिया के एक महिला संचालक के पति द्वारा समिति के सचिव पर पास मशीन के द्वारा अध्यक्ष के आवास पर बैठ कर डीएपी खाद की कालाबाजारी करने और अध्यक्ष के प्रतिनिधि को अवैधानिक तरीके से इकट्ठे 30 बोरी डी ए पी खाद आवंटित कर देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। संचालक पति ने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर सचिव के काले कारनामों की जांच कराने की मांग उठाई है।
क्षेत्र की साधन सहकारी समिति भिखारीपुर पतासिया के निर्वाचित महिला संचालक के पति व काश्तकार गुरुप्रसाद निवासी ग्राम गुलरिहा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि समिति के सचिव जनार्दन सिंह द्वारा डीएपी खाद की आपूर्ति होने के चार दिन बाद बीते 25 नवम्बर को कालाबाजारी करने की नीयत से पास मशीन लगभग सात किलोमीटर दूर स्थित समिति अध्यक्ष के आवास पर ले जाई गई और वहीं से अध्यक्ष के एक प्रतिनिधि को अवैधानिक तरीके से इकट्ठे 30 बोरी फास्फेट खाद आवंटित कर दी गई। जबकि अन्य काश्तकारों को बमुश्किल सिर्फ दो-दो बोरी खाद ही मिल सकी। समिति के संचालक के पति ने सचिव पर किसानों के साथ अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है। उसने मामले की जांच और कार्यवाही हेतु शिकायती पत्र प्रदेश के सहकारिता मंत्री, जिलाधिकारी व जिला कृषि अधिकारी को भी भेजा है। उधर समिति के सचिव जनार्दन सिंह ने बताया है कि समिति को तीन सौ बोरी खाद की आपूर्ति की गई थी स फास्फेट खाद कुल 151 काश्तकार सदस्यों को नियमानुसार आवंटित की गई है और एक भी बोरी फास्फेट खाद की काला बाजारी नहीं की गई है।