उन्नाव: दुकान में ताला तोड़ कर चोर बिक्री का रखा रुपया व अन्य सामान हुआ चोरी
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के कस्बा बीघापुर बस स्टेशन से थाने की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर खुली एक नानवेज की दुकान में बुधवार की रात ताला तोड़ कर चोर बिक्री का रखा रुपया व अन्य सामान चोरी चला गया । पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है ।थाना क्षेत्र के गांव कटरा दीवान खेड़ा निवासी शनी नानवेज के नाम से दुकान चलाता है थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि बुधवार की रात 10 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था ।
रात में उसकी दुकान का ताला तोड़ बिक्री का रखा 10 से 12 हजार रुपये व एक बड़ी बैटरी सहित अन्य सामान चोर चुरा ले गए हैं ।थाना अध्यक्ष राजपाल ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।