शुकुलबाजार: दर्दनाक हादसाः अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत
विधान केसरी समाचार
शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है ।जहां तेज रफ्तार बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है. हादसा करने वाला अज्ञात वाहन मौके से फरार होने में कामायाब रहा शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के सत्थिन चैकी क्षेत्र स्थित जैनबगंज बाजार के पास का है जहाँ देर रात निमंत्रण से लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.हादसा इतना भीषण था कि दो युवकों गोविंद पुत्र संतराम और रोहित पुत्र जगन निवासी खैरतपुर थाना जगदीशपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि रोहित पुत्र अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया इस संबंध में थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि जानकारी मिली है घटनास्थल पर पुलिस टीम ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।