अमेठीः मनरेगा को लेकर हुई समीक्षा बैठक
विधान केसरी समाचार
अमेठी। गुरुवार को अमेठी के खंड विकास अधिकारी विनय वर्मा ने ब्लाक संग्रामपुर पहुंच कर मनरेगा विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने मनरेगा के तहत रुके हुए कार्य को प्रगति लाने पर जोर दिया । उन्होंने मनरेगा के तहत रूकी मजदूरी को जल्द दिलाने के लिए आदेशित किया। उन्होंने कहा सरकार की मंशा पर गांव में रोजगार उत्पन्न करने के लिए इच्छुक मजदूरों का आधार कार्ड लेकर जल्द से जल्द मनरेगा कार्ड बनाकर उनको गारंटी का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया। मनरेगा निर्माण में तालाब की खुदाई,कच्ची सड़क सहित कई रूके काम जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए कहा गया।इस समीक्षा बैठक में खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिव पूजन भारतीय अपने निजी कार्यक्रम को लेकर अवकाश पर जाने के कारण यहां का प्रभार अमेठी विकास खंड में तैनात खंड विकास अधिकारी विनय वर्मा को दिया गया है। इस बैठक में एपीओ राम केदार, लेखाकार अरूण कुमार,जेई कम्प्यूटर आपरेटर मौजूद रहे।