संग्रामपुरः निर्माणाधीन भवन का डीएओ ने किया निरीक्षण
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। गुरुवार को अमेठी जिला कृषि अधिकारी राजेश यादव ने संग्रामपुर ब्लाक के नजदीक भौसिंहपुर पंचायत भवन के पास राजकीय कृषि बीज भण्डार व कृषि रक्षा ईकाई का निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने भवन मे लगने वाले ईंट,व मशाला आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि संग्रामपुर क्षेत्र के ठेंगहा में स्थित कृषि भवन जर्जर होने कारण नया भवन विकास खंड संग्रामपुर मुख्यालय के नजदीक बनाया जा रहा है।भवन निर्माण में अच्छी गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निर्देश दिये गये।भवन निर्माण को जल्द पूरा करके विभाग को सौंपने के लिए आदेशित किया गया। उन्होंने बताया की भवन निर्माण मानक के अनुरूप बनाने का निर्देश दिया गया ।