अमेठीः 50 एमटी आएगी डीएपी
विधान केसरी समाचार
अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के किसान सेवा केन्द्र पर शनिवार को 50 एम टी डीएपी खाद का वितरण किया जाएगा।आज अमेठी जिला कृषि अधिकारी राजेश यादव द्वारा संग्रामपुर ब्लॉक पर स्थित किसान सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में 10-12 बोरी यूरिया दिखाई दी। साथ ही तरल नैनो पड़ा रहा । उन्होंने यहां पर रखे रजिस्टर और पी ओ एस मशीन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र प्रभारी चमन लाल से खाद वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चमनलाल से मशीन द्वारा ही वितरण करने के लिए आदेशित किया। उन्होंने बताया कि शनिवार तक इस केंद्र पर लगभग 1000 बैग डीएपी की आ जाएगी। किसानों को डीएपी की किल्लत नहीं रहेगी।वे अपने रबी फसल की बुवाई उर्वरक खाद मिल जाएगी। उन्होंने कहा की डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है। किसानों को कृषि केंद्र पर आधार व खतौनी लाने पर डीएपी खाद आसानी से मिल जाएगी। निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी चमनलाल और क्षेत्र के कुछ किसान मौजूद रहे।