दुबई से दिल्ली डिपोर्ट हुआ लॉरेंस बिश्नोई गैंग का है खास हर्ष उर्फ चिंटू

0

 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के का बड़ा गैंगस्टर दुबई से डिपोर्ट होकर भारत लाया गया.  दिल्ली के नजफगढ़ डबल मर्डर केस का मुख्य मास्टरमाइंड है. आरोपी का नाम हर्ष उर्फ चिंटू है, जिसे दुबई से डिपोर्ट  किया गया है. वो UAE से लॉरेंस बिश्नोई  गैंग की कमान संभाल रहा था. UAE में बैठे-बैठे ही हर्ष उर्फ चिन्टू ने दिल्ली- NCR और राज्यों के लोगों को कई धमकी वाले कॉल किए थे.

हर्ष उर्फ चिंटू से जुड़े केस को क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन लीड कर रहे थे. बता दें कि हर्ष उर्फ चिन्टू योगेश टुंडा का भांजा है, जो फिलहाल जेल में है.योगेश टुंडा वही गैंगस्टर है, जिसने तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या करवाई थी, जो लॉरेंस का करीबी बताया जाता है.

दिल्ली क्राइम ब्रांच हर्ष उर्फ चिंटू को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है, जिससे कोई ऐसी जानकारी निकलकर सामने आए, जिसकी मदद से लॉरेंस बिश्नोई पर शिकंजा कसा जाए. बता दें कि हाल ही में मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस हर तरह की जानकारी चाहती है, जिसका इस्तेमाल केस को जल्द से जल्द सुलझाने में काम आए.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग भारत और विदेशों से ऑपरेट करता है. हाल के दिनों में ये गैंग सलमान खान और पप्पू यादव जैसी हाई-प्रोफाइल हस्तियों के लिए खतरा बनकर उभरं हैं. साथ ही, इस गैंग का नाम कई अपराधों, जैसे कि नजफगढ़ डबल मर्डर केस, से जुड़ा है, जिसमें एक सैलून के अंदर हर्ष उर्फ चिंटू की गोली ने किसी व्यक्ति की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी. घटना का कारण एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुआ विवाद था. इस वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी हर्ष तुरंत दुबई भाग गया था.