बाराबंकीः महादेवा महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए प्रशासन ने झोकी ताकत

0

 

विधान केसरी समाचार

रामनगर/बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा में 29 नवंबर से शुरू हो रहे महादेवा महोत्सव को दिव्यता एवं भव्यता प्रदान करने के लिए मेला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। मेला आयोजन समिति के सचिव एवं उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार महोत्सव में चार चांद लगाने के लिए जुटे हुए हैं उनके द्वारा लगातार दो दिनों से महोत्सव स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम के द्वारा मेले में आने वाले दुकानदारों को सभी सुविधाएं प्रदान किए जाने एवं किसी प्रकार का किराया न लिए जाने की बात कही गई है। अगहनी मेला पूरी तरह निशुल्क रखा गया है दुकानदारों से किसी प्रकार की वसूली नहीं की जाएगी।

ज्ञात हो कि 29 नवंबर से महोत्सव का आगाज होना है। परंपरानुसार जिलाधिकारी बाराबंकी के द्वारा अपराह्न 2 बजे फीता काट कर उद्घाटन किया जाएगा ।इसी के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।महादेवा मेला मैदान में महोत्सव का भव्य पंडाल सजाकर सांस्कृतिक मंच बनाया जा रहा है। वही विभिन्न विभागों के द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी के लिए पंडाल, दंगल व बॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए मैदान तैयार किया रहा है। पूरे मेला क्षेत्र में प्रकाश की उचित व्यवस्था की गई है। बुधवार को एसडीएम पवन कुमार ने मेला मैदान में पहुंचकर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह बीडीओ सूरतगंज देवेंद्र कुमार को सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये है। बीडीओ रामनगर जितेंद्र कुमार की देखरेख में मेला क्षेत्र की साफ सफाई चल रही थी। एसडीएम पवन कुमार ने बताया महोत्सव भीड़ जुटाने के लिए क्षेत्रीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की जा रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है।