प्रतापगढः बोरे के कोट पहनाकर लावारिस पशुओं के संरक्षण का चलेगा अभियान – रोशनलाल उमरवैश्य

0

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जनपद में एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ की एक बैठक क्लब के कार्यालय चिलबिला में क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण जाड़े में बेसहारा पशुओं को बोरे के कोट पहनाकर ठंड से बचाने का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में गरीब व असहाय को गर्म कपड़े व कंबल भी वितरण करने की सहमति बनी।

क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्लब के पदाधिकारी जन सहयोग से भीषण ठंड से बेसहारा पशुओं के संरक्षण का अभियान चलाया जाएगा। सड़क व गली कूचे में लावारिस घूमते हुए गाय, बछड़े आदि पशुओं को बोरे के कोट पहनाकर ठंड से बचाने की कोशिश की जाएगी। रोशनलाल उमरवैश्य ने सभी जनमानस से अपील की बेसहारा पशुओं को ठंड से बचाने के क्लब के अभियान में अपना सहयोग देने की कृपा करें। जो भी दानदाता बोरे के कोट व कंबल आदि देना चाहते हैं वह क्लब को देकर अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर सहयोग कर सकते हैं। अभियान में डॉक्टर दयाराम मौर्य रत्न, राजीव कुमार आर्य, आनंद मोहन ओझा, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, अशोक अग्रवाल, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, संजय कनौजिया आदि लोग लगे हुए हैं।