उन्नाव: पुत्र के जन्म के बाद पिता की करेंट की चपेट में आकर हुई मौत , भतीजी की भी बीमारी से मौत
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र में पुत्र रत्न प्राप्त होने के चैबीस घंटे के भीतर ही पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया।पिता एक सप्ताह पूर्व बिजली की चपेट में आकर झुलस गया था।जिसका उपचार चल रहा था।वही मृतक का शव घर ले जाते समय मृतक के चचेरे भाई की पुत्री की भी मौत हो गई।घर में एक साथ दो मौते होने से गांव में मातम छा गया।बुधवार को दोनो शवो का पारिवारिक परम्परा के अनुसार अन्तिम संस्कार कर दिया गया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत झूलूमऊ के मजरा सादखेड़ा निवासी गया प्रसाद 37 वर्ष पुत्र मुकेश परिवार सहित दिल्ली में रहकर मेट्रो में लाइन पर काम करते समय बीते मंगलवार 19 नवंबर को वह विद्युत करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।
परिजनों एवं ठेकेदार ने मुकेश को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल ही रहा था कि सोमवार को मुकेश की पत्नी माया ने तीसरे पुत्र को जन्म दिया। परिजनों के अनुसार घर में आई पुत्र रत्न के रूप में खुशी का जश्न घर वाले थोड़ी ही देर मना पाए की देर शाम मुकेश की हालत बिगड़ना शुरू हो गई तथा मंगलवार भोर पहर लगभग दो बजे मुकेश ने दुनिया को अलविदा कह दिया। मुकेश के शव का पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार शाम को परिजन मुकेश का शव लेकर गांव लौट रहे थे। तभी मार्ग में मुकेश के चचेरे भाई मनीष की लगभग 4 वर्ष की पुत्री खुशी की अचानक तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे क्षेत्र के कस्बा बांगरमऊ के अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर ने खुशी को मृत घोषित कर दिया। गांव में एक ही घर में एक साथ दो दो मौतों की घटना से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों ने बुधवार सुबह बच्ची के शव को गांव के निकट शमशानघाट पर दफनाया तो दोपहर में मुकेश के शव का क्षेत्र के सरैया घाट पर अन्तिम संस्कार कर दिया।मुकेश अपने पीछे मां गायत्री व पत्नी माया के साथ नवजात समेत तीन पुत्रों को रोता बिलखता छोड़ गया है ।वही अबोध खुशी की अचानक मौत से पिता मनीष एवं मां पुष्प समेत परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पास इस प्रकार की कोई सूचना नहीं है।