उन्नाव: नन्हा सरफरोश अमर शहीद प्रजापति रामचंद्र विद्यार्थी संग्रहालय संरक्षण संघर्ष समिति यात्रा जिले पहुँची

0

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जिले में अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी रथ-यात्रा कानपुर से वाया कानपुर रामादेवी जाजमऊ के रास्ते उन्नाव गदन खेड़ा बाइपास पहुंची। उन्नाव के सभी वरिष्ठगण,व युवा साथी उन्नाव गदन खेड़ा पर यात्रा में शामिल होकर उन्नाव भृमण करते हुए उन्नाव के पुलिस अधीक्षक कार्यालय रोड तिराहा पर स्थित बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।नन्हा सरफरोश अमर शहीद प्रजापति रामचंद्र विद्यार्थी संग्रहालय संरक्षण संघर्ष समिति के तत्वाधान में 30 दिवसीय प्रदेश स्तरीय शाहीद सम्मान रथ यात्रा दिनांक 5 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक जनपद में सविधान निर्माता परम् पूज्य बाबा साहब डॉ० भीम राव अम्बेड़कर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण पश्चात स्थित शहीद स्थल पर पुष्पाजंलि, माल्यापर्ण, कर संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में अनिल प्रजापति, योगेंद्र गौतम, पंकेश प्रजापति, आनंद प्रजापति, सुनील प्रजापति, जयराम प्रजापति, उदित कश्यप, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।