लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
विधान केसरी समाचार
लखीमपुर खीरी । गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र के मैलानी थाना क्षेत्र के खुटार-गोला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की देर रात बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। घायल अवस्था में उसका इलाज ओयल ट्रामा सेंटर में चल रहा था। जहां पर आज उसकी मौत हो गयी।
जनवरी में हुई थी दो बच्चों की मौत
मृतक की पहचान मैलानी कस्बे के वार्ड नंबर 12 निवासी रमेश (38) पुत्र रामप्यारे के रूप में हुई। ज्ञात हो कि 9 जनवरी 2024 को रमेश विश्वकर्मा के दो बच्चों की अंगीठी के धुंए में दम घुटने से मौत हो गयी थी और आज पति का भी साथ छूटने से पत्नी रेनू के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शादी समारोह से लौटते समय हादसा
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक रमेश बाइक से देर रात थाना नीमगांव के ग्राम वर्मानगर, सिकंदराबाद अपनी ससुराल से शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहा था । तभी संसारपुर में पहुंचते ही यह दर्दनाक घटना हुई। पुलिस ने गोला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था । लेकिन, हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने ओयल ट्रामा सेंटर रेफर किया था, जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी है।
परिजनो में शोक की लहर
विगत 9 जनवरी 2024 को मृतक रमेश की बच्ची अंशिका 8 वर्ष और 5 वर्षीय पुत्र कृष्णा की घर मे जल रही अंगीठी के धुंए से दम घुटने के कारण मौत हो गयी थी। मृतक की पत्नी रेनू व मृतक के पिता राम प्यारे व माता सहित पूरे परिवार पर मुसीबतों का पहाड टूट पड़ा है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही इस घटना के बाद मोहल्ले में भी गमगीन माहौल बना हुआ है। हर आने-जाने वाले की आख नम थी। मृतक पांच भाईयों मे चैथे नम्बर पर था ।