बीसलपुर: खेलकूद प्रतियोगिता का विधायक ने किया शुभारंभ
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन डाइट में किया गया।क्रीड़ा का शुभारंभ विधायक विवेक वर्मा ने माँ शारदे का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया ।मुख्य अतिथि विधायक विवेक वर्मा ने कहा कि सभी बच्चे पूर्ण मनोयोग से खेलें एवं जीते।50 मीटर बालक दौड़ प्राथमिक में रिछोला के उबैस प्रथम,प्राथमिक वि दुबे के यश द्वितीय व शहबाजपुर के अजयदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग में। महादेवा कु अनमता प्रथम,खरगापुर की पूजा द्वितीय व अखौली की सुहानी तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालक वर्ग में चंदपुरा के आयाव प्रथम,दुबे के यश के यश द्वितीय। हाफिज नगर बनहाई के प्रांजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग में खरगपुर कला की पूजा प्रथम,अखौली की भावना द्वितीय व अंशिका ने तृतीय स्थान प्रसप्त किया।200 मीटर में चंदपुरा के अरुण प्रथम व आदिलाबाद के शबनम द्वितीय स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग में अंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।लम्बी कूद बालक उच्च प्रथमिक में मुकेश प्रथम,उबैस, द्वितीय,राहुल तृतीय रहे।600 मीटर बालक वर्ग में,सुरजीत प्रथम मुकेश द्वितीय,आदिल तृतीय रहे,लम्बी कूद बालिका प्राथमिक पूजा प्रथम,आसिफा द्वितीय,प्रानशी तृतीय,बालक वर्ग विजय प्रथम उबैस द्वितीय, निशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।खो खो बालक वर्ग प्राथमिक रिछोला सबल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया गोवल पतिपुरा ने द्वतीय स्थान पयाप्त किया।
प्राथमिक बालिका वर्ग खो खो रिछोला सबल प्रथम अखौली ने द्वितीय स्थान पयाप्त किया।रिले रेस बालक वर्ग राजपुर कुण्डरी प्रथम ,चंदपुरा द्वितीय स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग में अभयपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया।कबड्डी बालक वर्ग में रिछोला सबल व बालिका में रिछोला सबल ने ऑर्थम स्थान प्राप्त किया। विशिष्ठ अतिथि डाइट प्राचार्य महेंद्र कुमार,खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर हर्षित कुमार,जिला अध्यक्ष सीनियर बेसिक शिक्षक संघ भद्रपाल गंगवार,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दया शंकर,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष मुकेश अवस्थी,महिला उपाध्यक्ष मृदुला गंगवार,जिला महामंत्री मुईन खां,ए आर पी देवेंद्र कुमार,दिनेश राव, उपस्थित रहे।निर्णायक मंडल में कृष्ण पाल, हितेश शर्मा,उमाचरण,हरीश कुमार,राजाउल्ला, ,रेशमा बानो, जितेंद्र कुमार,मनोज कुमार मौर्य, खुर्शीद आलम,जाने आलम,दिनेश कुमार,हेमचला,आशुतोष,हरीश कुमार,सुरेंद्र मिश्रा,आशुतोष अवस्थी,इकबाल,सत्यम कुमार,वीरेंद्र सिंह ,शोभना कश्यप,महेश कुमार रहे।समस्त प्रतियोगिताएं खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ हर्षित शर्मा के निर्देशन में और खेल प्रभारी मुईन अहमद खां की देखरेख में सम्पन्न हुईं।