पीलीभीतः नेपाल के अधिकारियों को कराई गई जंगल की सवारी
विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। बुधवार को चूका इको टूरिज्म स्पोर्ट पर भारत नेपाल जैव विविधता संरक्षण इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें नेपाल की ओर से आए अधिकारियों को जंगल का भ्रमण कराया गया कॉरिडोर प्रबंधन और वन्य जीव भ्रमण पर चर्चा की गई। नेपाल राष्ट्र की ओर से राम बिचारी ठाकुर डीएफओ कंचनपुर, चीफ वार्डन अधिकारी शुक्ला फाटा राष्ट्रीय निकुंज नेपाल, मनोज के शाह, लव बिष्ट अध्यक्ष बफर जोन मैनेजमेंट काउंसिल, लक्ष्मी राज जोशी एन टी एन सी संरक्षण अधिकारी तथा भारत की ओर से प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह डिप्टी पीलीभीत टाइगर रिजर्व, डिप्टी कमांडेंट एसएसबी अजय बहादुर सिंह , नरेश कुमार सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर डब्ल्यू डब्ल्यू एफ, प्रोजेक्ट ऑफिसर देवल कलम, कृतिका भावे मुख्य रूप से उपस्थित रहे है। बैठक में मुख्य रूप वन्य जीवों की सुरक्षा पर चर्चा। संयुक्त गस्त पर चर्चा, पर्यटन में सहयोग पर चर्चा, समुदाय की सहभागिता से संरक्षण पर चर्चा, स्थानीय व उच्च स्तरीय बैठक को लगातार करने पर चर्चा, कॉरिडोर प्रबंधन पर चर्चा, वन्य जीवों के भ्रमण पर चर्चा, दोनों देशों के वनाधिकारियों ने टूरिज्म को बढ़ावा देने में सहयोग करने के साथ वन्यजीवों के आवागमन की सूचना साझा करेंगे जिससे मानव वन जीव संघर्ष काम हो। बॉर्डर क्षेत्र की समितियां के साथ समन्वय कर वन जीव संरक्षण किया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ है कि वन विभाग एस एस बी के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाऐ जाएंगे।