शाहबादः यातायात नियमों को लेकर पुलिस ने चलाया अभियान

0

 

विधान केसरी समाचार

शाहबाद/रामपुर। बुधवार को यातायात माह के दृष्टिगत जागरूकता अभियान चलाया गया। जिस दौरान प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत द्वारा टी आई प्रेमचंद के साथ रामपुर चैराहा पर दुर्घटना से बचने लिए गन्ना की ट्रेक्टर ट्रॉली व ट्रको पर लाल कपड़ा व रेडियम रिबन लगाया गया और वाहन चेक किये और 15 चालान किये गये।