शाहबाद: बिजली घर स्थित शिव मंदिर पर शोपीस बना प्याऊ , जिम्मेदार हुए लापरवाह
विधान केसरी समाचार
शाहबाद/रामपुर। नगर के बिजली घर स्थित शिव मंदिर पर प्याऊ शोपीस बना हुआ है । मंदिर के आसपास के लोगों ने बताया की पानी का प्याऊ नगर पंचायत और ठेकेदार की लापरवाही के कारण पहले इसने कई महीने दूषित पानी दिया था जिससे लोग काफी बीमार हुए थे इसके कुछ दिन बाद से यह शोपीस बन खड़ा है आते जाते राहगीर एवं बिजली विभाग में बिल जमा करने आए लोगों को पानी की भारी समस्या होती है इसके बारे में कई बार जिम्मेदारों को अवगत कराया गया है परंतु इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। बताया गया है कि इसका बोरिंग कम गहरा किया गया था जो जल्द ही खराब हो गया।