बलियाः दुकान व संस्थानों के बाहर हर हाल में लगाए सीसीटीवी कैमरा – एडीजी
विधान केसरी समाचार
बलिया। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया व पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ वैभव कृष्ण द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार की देर शाम साढ़े सात बजे बैठक की गई।
जिसमें जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों के साथ उनकी सुरक्षा से सम्बंधित सुझाव लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने दुकानों व संस्थानों मे सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग अनिवार्य रुप से करने हेतु बताया गया। साथ ही साथ उनकी समस्याओं के विषय मे जानकारी की गयी व उनके निराकरण के लिए संबन्धित को निर्देशित किया गया तथा उनको सुरक्षा के संबंध मे पुलिस द्वारा हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सहित तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
ददरी मेला का लिया जायजा
अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र वैभव कृष्ण व जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के साथ ददरी मेला मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे भ्रमण किया गया, एडीजे द्वारा ददरी मेला को सकुशल सपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मेला में शांति व्यवस्था ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारीगण से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । तत्पश्चात मेला में आए व्यापारियों से बातचीत कर उनको सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आश्वस्त किया गया।