अमेठीः पत्रकार का जबरन काटा कनेक्शन
विधान केसरी समाचार
गौरीगंज/अमेठी। जनपद अमेठी के मुख्यालय गौरीगंज के अंतर्गत आने वाले विधानसभा जामो के निवासी पत्रकार अशोक पांडेय ने विद्युत विभाग के जेई प्रेम चंद कुशवाहा पर बड़ा आरोप मढ़ा है। पत्रकार के अनुसार जेई साहब ने अवैध तरीके से जबरन उनके पिता माता प्रसाद पांडेय के मकान नंबर 536 जो कि गौरीगंज रोड जामो में स्थित है , उस पर अन्य व्यक्तियों राधा पति पांडेय पुत्र शिव महेश पांडेय , किरायेदार ओम प्रकाश अग्रहरी सुत जगन्नाथ अग्रहरी आदि के नाम का मीटर जबरन लगा दिया है। जबकि प्रार्थी के पिता उक्त मकान के मालिक हैं किंतु दबंगई वा सहरंगई के दम पर पर जबरन दूसरे के नाम का मीटर लगाया है। जिसको हटाने की शिकायत पीड़ित पत्रकार द्वारा ऊर्जा मंत्री से की गई तो जबरन पत्रकार का ही कनेक्शन जेई साहब द्वारा काट दिया गया। पीड़ित पत्रकार ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उसके द्वारा जेई को 6000 रुपए बिल दिया गया किन्तु उसे बिल जमा की कोई रशीद नहीं प्राप्त हुई। पुनः जेई ने उससे पैसे की मांग की , पत्रकार ने पैसा देने से मना किया तो उसका कनेक्शन काट दिया गया। जामो क्षेत्र में लंबे अर्से से जमे जेई की जालसाजी के शिकार पत्रकार ने न्याय की गुहार लगाई है ।