शुकुलबाजारः बुजुर्ग का मिला शव, जांच मे जूटी पुलिस
विधान केसरी समाचार
शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोमती नदी पर बने सत्थिन पुल के नीचे बुधवार को नदी में शौच के लिए गए बुजुर्ग का शव मिला। मृतक बुजुर्ग आज दिन में अपनी पत्नी से सत्थिन मेले में घूमने और दवा लेने के बहाने सौ रुपए लेकर घर से निकला था। जमुवारी हसनपुर तिवारी गांव निवासी राजकरण पुत्र देवई उम्र लगभग 80 वर्ष बुधवार को मेले में दवा लेने के लिए घर से सत्थिन मेला जाने के लिए निकला था। वापस न आने पर परिजन तलाश करने लगे। गोमती नदी के सत्थिन घाट पर बने पुल पर मृतक का चप्पल चश्मा दिखाई पड़ा नदी में डूबने की आशंका को लेकर परिवार के लोगों ने नदी में ढूंढना शुरू किया मृतक के पुत्र मंसाराम ने पिता शौच के लिए गोमती की नदी के किनारे गए थे पैर फिसलने से नदी में डूब कर उनकी मौत हो गई ।