संग्रामपुर: सड़क दुघर्टना में लेखपाल घायल
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। मंगलवार की शाम संग्रामपुर क्षेत्र के ग्रामसभा गोरखा पुर में तैनात लेखपाल आदर्श तिवारी पुत्र पारसनाथ तिवारी सड़क दुघर्टना में घायल हो गए उनके हाथ में गहरी चोट आ गई।पूरा मामला अपने क्षेत्र गोरखापुर से विशेषरगंज के रास्ते कालिकन संग्रामपुर मोटरसाइकिल से लेखपाल आदर्श तिवारी आ रहे थे। तुलापुर भैरोपुर के पास उनकी मोटरसाइकिल के सामने एक आवारा कुत्ता आ गया मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और लेखपाल आदर्श तिवारी सड़क पर गिर गये जिससे उनके हाथों में गहरी चोट आ गई।निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हाथ का एक्स-रे ले लिए सलाह दी गई।