अमेठीः गजब का खेलः बारात घर को बना दिया भुसाघर

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार में रही मंत्री रानी अमिता सिंह ने 2005-06 सत्र में जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के चण्डेरिया में बारात घर का निर्माण कराया था। इस निर्माण के बाद ग्रामीणों को बड़ी खुशी मिली और गांव में आने वाली बारात के ठहराव का स्थान मिल गया। लेकिन अभी 20 वर्ष भी नहीं बीता होगा कि यह भूसा घर के रूप में परिवर्तित हो गया।इस बारात घर में छत के ऊपर पुआल और नीचे भूसा रखा हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि यह बारात घर मरम्मत की अभाव में जर्जर हो चुका है । इसमें आवारा पशु अपना आवास बना चुके हैं कमरे को भूसा रखने के बनाया गया है।इस गांव में बारात घर नहीं है।इस गांव में मुस्लिम आबादी अधिक होने के कारण इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है बल्कि हिन्दू वर्ग की संख्या कम है ।जो अपने बारात का ठहराव खेतों में टेंट लगाकर करते हैं। फिलहाल कुछ ही हिन्दू वर्ग है उनके घर आने वाली बारात रात्रि ठहराव रहता है उस पर ध्यान देते हुए बारात घर का मरम्मत कराकर एक अच्छा बराता घर गांव को देना चाहिए।