27 करोड़ में बिकने वाले ऋषभ पंत को नहीं मिलेगी पूरी रकम
ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा. पंत आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पंत को आईपीएल सैलरी के रूप में पूरे 27 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे. उनकी सैलरी एक बड़ा हिस्सा टैक्स के रूप में कट जाएगा. तो आइए जानते हैं कि टैक्स कटने के बाद पंत को 27 करोड़ में से कितने रुपये सैलरी के रूप में मिलेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत को टैक्स के रूप में 8.1 करोड़ रुपये सरकार को देने पड़ेंगे, जिसके बाद 27 करोड़ में से उन्हें 18.9 करोड़ रुपये ही आईपीएल सैलरी के रूप में मिलेंगे.
अगर कोई भी खिलाड़ी आईपीएल 2025 से पहले चोटिल हो जाता है, तो टीम किसी दूसरे खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकती है. वहीं अगर कोई भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलता हुए चोटिल होता है, तो उसे पूरी सैलरी मिलेगी क्योंकि बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों का बीमा करवाती है.
पंत इन दिनों टीम के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं. टीम इंडिया सीरीज का पहला मुकाबला जीत चुकी है. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर से एडिलेड के ओवल में खेला जाएगा.
ऋषभ पंत ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 111 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 110 पारियों में उन्होंने 35.31 की औसत और 148.93 के स्ट्राइक रेट से 3284 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 128* रनों का रहा है. पंत ने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था. वह 2016 से 2024 तक सिर्फ एक टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले. अब पहली बार पंत 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के जरिए दूसरी टीम के लिए आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे.